Random Posts

banner image

Header Ads

Basketball

Lok Sabha Election 2024: पटियाला में गांधी की राह में अपने ही बन रहे चुनौती, उम्मीदवारी को लेकर क्या है कांग्रेस की राय?

 

Punjab Lok Sabha Election 2024: 

कांग्रेस में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पटियाला के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी की राह आसान नहीं है। उनके सामने जहां चार बार सांसद रहीं भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर सशक्त उम्मीदवार हैं, वहीं उनकी राह में अपने यानी पुराने कांग्रेस नेता ही मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।


पुराने कांग्रेस नेता कर रहे विरोध

पुराने कांग्रेस नेता बाहरी उम्मीदवार उतारे जाने का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। पार्टी हाईकमान के सामने भी विधानसभा क्षेत्र राजपुरा के प्रभारी हरदयाल कंबोज, घनौर के प्रभारी मदनलाल जलालपुर, पटियाला शहरी के प्रभारी विष्णु शर्मा व समाना के प्रभारी काका राजेंद्र सिंह यह मुद्दा कई बार उठा चुके हैं। ऐसे में अब डॉ. गांधी के लिए पुराने कांग्रेस नेताओं को साथ लेकर चलना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

एक अप्रैल का थामा 'हाथ'

डॉ. गांधी पहली अप्रैल को नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए। डॉ. गांधी को पटियाला से कांग्रेस के उम्मीदवार तय माना जा रहा है। दूसरी तरफ हलका प्रभारियों का कहना है कि अगर पार्टी डॉ. गांधी को उम्मीदवार बनाती है तो चुनाव में इसका फायदा होने के बजाय नुकसान ही होगा।

बता दें कि पटियाला सीट से पार्टी ने तीन संभावित उम्मीदवारों का जो पैनल तैयार किया है, उसमें नवजोत सिद्धू, लाल सिंह और राजपुरा से पूर्व विधायक हरदयाल कंबोज का नाम शामिल है। हालांकि सिद्धू चुनाव लड़ने से स्पष्ट इन्कार कर चुके हैं। लाल सिंह ने भी अपनी सेहत ठीक न होने का हवाला देकर मैदान में उतरने से मना कर दिया है।

डॉ गांधी को बना सकती है उम्मीदवार

ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस डॉ. गांधी को उम्मीदवार बना सकती है। संभावित उम्मीदवारों के पैनल में शामिल पूर्व विधायक हरदयाल कंबोज इसका विरोध कर चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने पार्टी के कई हलका प्रभारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें घनौर से मदन लाल जलालपुर, राजपुरा से काका राजिंदर सिंह, पटियाला शहरी से विष्णु शर्मा और शुतराणा से दरबारा सिंह भी शामिल थे।

पार्टी हाईकमान का आदेश मानने से नहीं करेंगे इंकार

बैठक के बाद इन हलका प्रभारियों ने बताया कि बीते दिन उन्हें विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आश्वासन दिया था कि पटियाला लोकसभा हलके के सभी विधानसभा हलकों के प्रभारी एकजुट रहें। कांग्रेस हाईकमान की ओर से इनमें से किसी एक को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कंबोज ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर किसी बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार के तौर पर थोप दिया जाता है तो इससे पार्टी वर्करों में निराशा होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी हाईकमान का आदेश मानने को तैयार हैं।

Lok Sabha Election 2024: पटियाला में गांधी की राह में अपने ही बन रहे चुनौती, उम्मीदवारी को लेकर क्या है कांग्रेस की राय? Lok Sabha Election 2024: पटियाला में गांधी की राह में अपने ही बन रहे चुनौती, उम्मीदवारी को लेकर क्या है कांग्रेस की राय? Reviewed by Suraj Tate on April 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Ad Home

Powered by Blogger.